रामकथा में सीता राम विवाह का हुआ आयोजन राम सीता क़े स्वयंबर से भक्त हुए आनन्दित




सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुरनगर के पिपरा मोहन वार्ड नंबर 4 में बाबा हंस नाथ मंदिर पिपरा मोहन सलेमपुर में रामकथा क़े छठे दिन सीता राम स्वयंबर का आयोजन किया गया जिसमें सीता व राम ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया। इस कथा का भक्तो का रसपान निशा भारद्वाज गोपी जी अयोध्या ने सीता राम स्वयंबर का बैवाहिक चरित्र का गुड़गान करते हुए भजन क़े माध्यम से दिव्य स्वरूप का दिव्य दर्शन प्रभु लीला व उनके चरित्र चित्रण को कथा के माध्यम से दिया। भक्तों को इस स्वयंबर में सीता व राम क़े जीवन क़े विषय का रामकथा का भव्यता व उनके आनंदित मन का दृश्य मनभावन लगा।

कार्यक्रम का संचालन कबीराज दास, मनीष महाराज, लवलवबा बाबा, सुरेंद्र मिश्रा, अभिनीत उपाध्याय, शिवाकांत  तिवारी, जैकी बाबा, प्रभुनाथ मिश्र, उमाकांत मिश्र, हँसनाथ मंदिर के पुजारी सुरेंद्र मिश्रा द्वारा इस रामकथा में पूर्ण रुप से सहयोग किया गया। इसे सफल बनाने में पिपरा मोहन के युवाओ द्वारा पूरा सहयोग तथा प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से श्री कृष्णा, राजन यादव, राजेश दुबे, बच्चा बाबू हमारी, रामविलास यादव, मुन्ना यादव, मक्खन स्वीट, मुकेश रवि यादव, अमर वर्मा, अशोक यति, विशाल यादव, दीपक सिंह, रवि रौनियार, कमलाकर शुक्ला जी, महातम तिवारी, विजयभूसण, राजन, सतेन्द्र मिश्र, दीपक वर्मा, शशिकांत तिवारी ने रामकथा का रसपान करते हुए प्रभु की महिमा का दर्शन प्राप्त किया। 



Comments