बलिया। बहेरी ग्राम सभा में माननीय दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्रालय) ने ग्राम प्रधान सगीर खान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत बहेरी में प्राइमरी स्कूल से मोबिन शाह के घर होते हुए कटहल नाले तक आर.सी.सी ढक्कन सहित नाली निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सगीर खान ने बताया कि माननीय मंत्री ने हमारे ग्राम सभा को पैदल भ्रमण किया साथ ही और कार्यों का जायजा लिया। आज के दिन इतनी बारिश होने के बावजूद भी मंत्री जी शिलान्यास के लिए आए इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस दौरान तकनीकी सहायक ई. राजेंद्र ठाकुर, सचिव ठाकुर सिंह, मकसूद अहमद खान, सेख समीउल्लाह, इम्तियाज खान, कमरुल नईम खान, नवाब भाई, डॉक्टर असद खान, डा. जीउल्लाहक, शाहिद खान एडवोकेट, हाजी जाहिद अली खान पूर्व प्रधान, अरबाज खान (प्रधान पुत्र) व ग्राम सभा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments