बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 जून को प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली एनसीआर की Dixon Noida Sec 63, Padget Noida Sec 60, की Dixon Noida Sec 90 की कम्पनियाँ प्रतिभाग करेगी। जिसमें 18 से 30 वर्ष के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जो किसी भी ट्रेड से आईटीआई उत्र्त्तीर्ण, डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
नान टेक हाईस्कूल, इण्टर, ग्रेजुएट उत्तीण एवं कौशल विकास मिशन से उत्तीण अभ्यर्थी भाग कर सकते है। वेतन प्रतिमाह क्रमश: 10483, 11743 एवं 9532 एवं अन्य सुविधाएं देय है। मेला प्रातः 10 बजे से सायं 03 बजे तक संचालित होगा। अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं अपने वायोडाटा के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते है। किसी भी जानकारी के लिए मो0नं0- 9454351374 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र पटेल द्वारा दी गयी है।
0 Comments