लखनऊ : 29 जून 2022। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप मनरेगा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 के प्रथम भाग के प्रथम किस्त की केंद्रांश की धनराशि रू० 18 अरब 52 करोड़ 62 लाख 45 हजार की स्वीकृति उत्तर प्रदेश के लिए प्रदान की गई है।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीब कल्याण व ग्रामोत्थान के लिए मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व व निर्देशन में चलाई जा रही किसी भी योजना में पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
श्री मौर्य ने कहा कि इस बड़ी धनराशि के प्राप्त होने से मनरेगा के अंतर्गत लंबित भुगतान भी हो सकेंगे और नये कार्य भी होंगे और बड़ी संख्या में रोजगार सृजन भी होगा।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के लिए इस धनराशि की स्वीकृति के लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, भारत सरकार, श्री गिरिराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments