कुत्ते पालने वाले हो जाएं सावधान! खुले में शौच करवाने पर लगेगा जुर्माना, प्रदेश सरकार ने जारी किया निर्देश…


लखनऊ। घर पर कुत्ते पालने का ट्रेंड बीते कुछ सालों में काफी बढ़ा है। पहले लोग सुरक्षा के लिहाज से कुत्ते पालते थे, लेकिन इन दिनों देखा जा रहा है कि लोग शौकिया तौर पर कुत्ते पालते हैं। लेकिन कुत्ते पालने के शौकीनों के लिए एक अहम खबर आई है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कुत्ते पालने वालों के लिए जरूरी निर्देश जारी किया है।

खुले में शौच करवाने पर लगेगा जुर्माना : जारी निर्देश के अनुसार अब कुत्ते का न सिर्फ नगर पालिका में पंजीकरण होगा बल्कि उसका पूरा ब्योरा भी सरकारी रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। समय-समय पर कुत्ते से जुड़ी जानकारी भी रिकार्ड में अपडेट की जाएगी। इतना ही नहीं अगर, कुत्ते से खुले में शौच कराया गया तो जुर्माना भी लगेगा।

बढ़ रहा कुत्तों का आतंक : मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि हर जगह कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पालतू व आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर मौत की नींद भी सुला रहे हैं। ऐसी स्थिति में अब पालतू कुत्तों का रिकार्ड बनाने का मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि अब तक नगर पालिका के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था।

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला : खास बात यह है कि खुले में शौच मुक्त के तहत अब कोई भी अपने कुत्ते से सड़क पर शौच नहीं करवाएगा। अगर ऐसा करवाते हुए नजर आए तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए पालिका के सभी सफाई नायकों को निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जल्द ही शहर में अलाउंस कराकर कुत्ता पालने वाले शौकिनों को पंजीकरण कराने के लिए सूचना दी जाएगी।





Comments