बलिया : देश की प्राकृतिक संपदा है गंगा : नितेश पाठक

 


बलिया। नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में व जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के मार्गदर्शन में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागीता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण की शुरुआत दुबहर विकासखंड के ओझवलिया स्थित आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी शिक्षण संस्थान के सभागार में शुरू हुई। जिसमें विकासखंड के विभिन्न युवा मंडलों के गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया। 

उपस्थित गंगा दूतों को प्रशिक्षित करते हुए जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने कहा कि गंगा देश की प्राकृतिक संपदा ही नहीं बल्कि जन-जन की भावनात्मक आस्था का केंद्र भी है। कहा कि गंगा की स्वच्छता समय की नितांत मांग है। जिला प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने कहा कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संपन्नता की मुख्य आधार गंगा है। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने के उपायों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को गंगा नदी में बढ़ रहे प्रदूषण से होने वाले नुकसान व  नदी को स्वच्छ रखने के उपाय भी बताए गए। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से शुभ नारायण वर्मा, त्रिपुरारी यादव, पवन कुमार, राहुल गुप्ता, पवन गोंड, उपेंद्र प्रजापति, रोशन कुमार, मुन्ना यादव, अजीत यादव, सुनील वर्मा, संतोष पाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सर्वजीत दुबे, विश्वजीत पांडे, शुभम वर्मा, भरत यादव, नितेश कुमार, बृजेश प्रसाद, सुधीर, मुकेश, अमित, विनीत आदि लोग मौजूद रहे संचालन वर्धन पाठक ने किया।




Comments