बलिया : गंगा की स्वच्छता के लिए सर्व समाज को आना होगा आगे : अतुल शर्मा

 




बलिया। नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतों के प्रशिक्षण का समापन दुबहर विकास खण्ड के ओझवलिया स्थित आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी शिक्षण सभागार में शनिवार को सम्पन्न  हुआ। 

प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा तथा शुभनारायण वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। 

उपस्थित गंगा दूतों को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि यदि हम गंगा नदी को स्वच्छ करने में सफल हो जाते हैं, तब हमारे भारत की 40 प्रतिशत आबादी के लिए आर्थिक रूप से बहुत मददगार साबित होगा। कहा कि गंगा की स्वच्छता निरंतरता का विषय है इसके लिए सर्व समाज के लोगों को आगे आना होगा।    

जिला प्रशिक्षक नितेश पाठक ने उपस्थित युवाओं को गंगा नदी के प्रदूषित होने से फैलने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। जिला प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने उपस्थित युवकों एवं युवतियों से नदी में कूड़ा कचरा नहीं डालने, मृत पशुओं के शव को नदी में प्रवाहित नहीं करने, पूजा सामग्रियों आदि को गंगा नदी में प्रवाहित नहीं करने की अपील की। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण जिला युवा अधिकारी के हाथों किया गया।  

इस मौके पर प्रमुख रूप से शुभ नारायण वर्मा, पंडित शेखर चौबे, प्रशांत यादव, संजीव सिंह, अजीत यादव, अनु पासवान, हरिओम राय, राकेश यादव, सत्येंद्र कुमार, विमलेश पटेल, दीपक यादव, त्रिपुरारी यादव आदि लोग रहे। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वर्धन पाठक ने किया।



Comments