नरहीं, बलिया। 'समर्पण व एकाग्रता व कर्त्तव्यनिष्ठता से बेसिक शिक्षा में सफलता की नई इबारत लिखी जा सकती है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, आप समाज को सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। पूर्णविश्वास है कि सरकार व समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए आप सभी बेसिक शिक्षा को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।' उक्त उद्गार थे शिक्षा क्षेत्र सोहांव के निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार राय के। बीआरसी सोहांव अटल सभागार में आयोजित विदाई समारोह में बृजेश राय ने सभी अध्यापकों व कार्यालय सहायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोहांव में मिले प्रेम व सहयोग को आजीवन याद रखेंगे।
विदित हो कि बृजेश राय का स्थानांतरण मिर्जापुर जनपद हुआ है। विदाई समारोह में एआरपी अम्बरीष तिवारी व पवन राय ने कहा कि 'अपने लगभग साढ़े आठ माह के कार्यकाल में ही खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश राय ने आपरेशन कायाकल्प समेत सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अभूतपूर्व योगदान दिया, विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित जन प्रतिनिधियों व समाज सेवियों को प्रेरित कर विद्यालयों के विकास में सराहनीय योगदान दिया।
उपस्थित सभी शिक्षकों ने बृजेश राय की कार्यशैली व व्यवहार कुशलता की सराहना करते हुए अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट किया। अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार राय व संचालन अम्बरीष तिवारी ने किया। इस अवसर पर अरविंद सिंह, पवन कुमार राय, सुनीता राय, उपेन्द्र राय, सुभाष सिंह, नीरज राय, अनिल सिंह, उमेश सिंह, मोहम्मद अली, विवेक तिवारी, राम सिंह घोष, रत्नाकर गुप्ता, लीला सिंह, विवेक, तौकीर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- *विक्की कुमार गुप्ता*
0 Comments