बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने आंगनबाड़ी केंद्र में शिशुओ के क्रियात्मक योग्यता के विकास पर किया अध्ययन




बलिया 18 मई। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के एम. ए. गृह विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा लघु शोध कार्य के तहत अध्ययन क्षेत्र आंगनबाड़ी केंद्र अपायल शिक्षा क्षेत्र-बेरूआरबारी का चुनाव कर 0 से 12 माह शिशु के क्रियात्मक योग्यताओं के विकास पर छात्रा अनु यादव द्वारा अध्ययन किया गया। अध्ययन के दौरान आंगनबाड़ी सहायिका  एवं कार्यकर्ताओं से प्रश्न पूछा गया एवं बच्चों के विकास से संबंधित उपकरणों के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुई। आंगनबाड़ी सहायिका बुची सिंह ने बालक में विकास और वृद्धि से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बाल विकास व मातृत्व कला पर भी चर्चा की। सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव ने बच्चों के विभिन्न आयु स्तर पर पोषक तत्वों की मात्रा एवं कमी से होने वाले रोगों के बारे में बताया। 

इस मौके पर सहायक प्रोफेसर वंदना सिंह यादव, छात्राएं अनु यादव, संयोगिता पाल, क्षमता वर्मा, शीला वर्मा, आंगनबाड़ी सहायिका, कार्यकत्री एवं बच्चे उपस्थित रहे।



Comments