बलिया : राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला द्विवेदी कल करेंगी महिला जनसुनवाई


बलिया। उ०प्र० राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों/सभागार कक्षों में माह मई के तृतीय बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को जागरूकता चौपाल शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु राज्य महिला आयोग की मा० सदस्य श्रीमती निर्मला द्विवेदी का आगमन जनपद में  17 मई 2022 को हो रहा है।उनका संपर्क मो0नं0 9415823608 है। मा० सदस्या  18 मई 2022 को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। तत्पश्चात 11.00 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम किया जायेगा। 

उक्त समीक्षा/महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी प्रतिभाग करेंगे। मा० सदस्या के सहयोगार्थ जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलिया उपस्थित रहेंगे।



Comments