भगवान श्री ’परशुराम-जयंती’ की पावन बेला पर, भगवान के पावन पदारविंदो में सादर समर्पित...…
⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️
फिर ‘परशु’ उठा, ‘कोदंड’ लिए,
कर ‘भ्रष्टों’ पर भीषण प्रहार।
कर भ्रष्ट-तंत्र में ,उथल-पुथल,
हर लो इनकी , क्षमता अपार।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
फिर जागो उठा है ‘सहसबाहु’,
ले रूप ,‘भ्रष्टता’ का ,अनेक ।
कर रहा ‘साधु-जन’-उत्पीडन,
कर रहा ‘भ्रष्टता’ काभिषेक।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
बनता है ‘भू-माफिया’ कहीं,
अन्यत्र बना, ‘भंडारण’ है।
हो कहीं ‘छिनैती’ बन उभड़ा,
यह किये रूप, बहु धारण है।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
बन कहीं ‘शोहदा’, ‘अपहर्ता’,
शोषण करता है, ‘दीनों’ का ।
नफ़रत फैलाता जन-जन में,
हर रहा चैन है ,‘हीनों’ का ।
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
कर राजनीति, कर भ्रमित ,सभी,
दिखलाता स्वप्न सुहाना है ।
यह है ‘प्रतिभा’ का कुटिल काल ,
‘मुर्खों’ का यह , दीवाना हैं ।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
कर भीषण फरसे से प्रहार,
दो गाड़ ‘भ्रष्टता’, ‘अतल’-अमित।
लो बचा ,डूबती प्रतिभा को,
हो जाय ‘मंदता’ सकल नमित।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
कर दो समाप्त षड़यंत्र सकल,
जो रोक रहीं ‘प्रतिभा-धारा’।
ये बड़ी लकीरें, छोटी का,
हैं मेट रहीं, जीवन सारा ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
‘सूर्य’ की ‘सूर्यता’ छेड़ नहीं,
है ‘दिव्य’, ‘दिव्यता’ पाने दें।
‚तारों’ में क्षमता पैदा कर,
निज क्षमता से मुस्काने दें।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रोको विकास की गति न कभी,
विकसित को ‘विकसित’ होने दो।
बढ़ने वाले की वृद्धि रोक,
ऐसी दुर्बुद्धि न, होने दो।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
आओ मेरे प्रिय। परशुराम!,
दो मिटा विषमता, विषम -कुटिल।
छोटा, बढ़ता है बढ़ने दें,
बढ़ते का पथ, मत करो जटिल।
⭐🌟⭐🌟⭐🌟⭐🌟⭐🌟
प्रभु ! प्रकृति-दत्त, ‘अनमोल रत्न’,
का कहीं नहीं ‘भंडारण’ हो।
यह फैल रही माफिया–वृत्ति,
रोको, न रोग का कारण हो।
⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️
विद्वत जनों को सादर समर्पित एवं अभिनंदन...…
महेन्द्र राय
पूर्व प्रवक्ता अंग्रेजी, आजमगढ़।
0 Comments