बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बलिया राजीव कुमार यादव ने बताया है कि पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए 'नीलिट' से 'ओ' लेबल एंव सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के अर्न्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था 'नीलिट से मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/ युवतियों को ओ लेबल एंव 'सी०सी०सी०' कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की विभागीय बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputer training.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 मई, 2022 से 23 मई, 2022 के मध्य तक निर्धारित है।
उक्त योजना का दिशा-निर्देश/समय-सारणी विभाग के बेवसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। संस्था द्वारा आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों व आधारभूत ढांचे का विवरण अपलोड करने के साथ एक-एक प्रति हार्ड कॉपी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ दशवा तल, इन्दरा भवन, अशोक मार्ग लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में दिनांक 23 मई, 2022 समय सांय 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना है।
0 Comments