मातृ दिवस : मां और संतान का रिश्ता जीवन की अनुभूति को दर्शाता है : संजीव दुबे



सलेमपुर, देवरिया। आज सलेमपुर नगर के मानवस्थली पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक संजीव दुबे, प्रबन्धक रेणु दुबे, प्रधानाचार्य रामब्यास यादव, उप प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव तथा उपस्थित माताओं द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उपस्थित सभी माताओं को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों का सम्मान दिया गया। बच्चों ने मां और संतान के पवित्र सम्बन्धों पर कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

इस अवसर पर बच्चों ने कई पोस्टर, चित्र और स्केच भी बनाए। बच्चों की अपने प्रति भावनाएं देखकर माताओं की आंखें भर आई। कार्यक्रम में माताओं ने भी प्रस्तुति दी और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के निदेशक संजीव दुबे ने मां और संतान के बीच के रिश्ते को प्रकृति का सबसे अनुपम और मूल्यवान रिश्ता बताया। उन्होंने बच्चों को सदैव अपने माता पिता के आदेश का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि माता पिता के चरणों में ही सारे तीर्थ और धाम हैं। यदि माता पिता प्रसन्न नहीं हैं तो भगवान भी प्रसन्न नहीं होते हैं। सभी माताओं और बच्चों को जलपान कराकर तथा माताओं को सम्मानित करके उन्हें विदा किया गया। सभी माताओं ने इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करवाने का अनुरोध किया। 

इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, बबीता मिश्रा, राजेश्वरी त्रिपाठी, ज्योति दुबे, शकुन्तला तिवारी, रामनारायण यादव, स्वस्तिका तिवारी, शबाना खातून आदि उपस्थित रहे।

शिवाकांत तिवारी की रिपोर्ट-




Post a Comment

0 Comments