उक्त बैठक में दिनांक 29/05/2022 को आयोजित आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत दिनांकित 29.05.2022 को, अपने न्यायालय में लम्बित आर्बिट्रेशन के निष्पादन मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा विशेष लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करें।
उक्त बैठक में श्री दिनेश कुमार मिश्रा विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.एक्ट), श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-03, नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8 (पोक्सो एक्ट), श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-10 (पोक्सो एक्ट), श्री ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0 7 (एन0डी0पी0एस0 एक्ट), श्री नितिन कुमार ठाकुर अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, श्री अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।।, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, श्री गीतेश पाण्डेय अधिवक्ता, श्री कमलेश कुमार सिंह अधिवक्ता, रिपुनय त्रिपाठी अधिवक्ता एवं श्रीराम सिटि यूनियन फाईनेन्स कम्पनी के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें।
0 Comments