कब है गंगा दशहरा? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और दान का महत्व


ज्येष्ठ माह में आने वाले गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है और इस पावन पर्व के मौके पर गंगा स्नान करने का भी चलन है. आइए जानते हैं इस बार कब पड़ रहा है गंगा दशहरा और इससे जुड़ी कुछ अहम बातें.


हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस साल यह पर्व 9 जून को मनाया जाएगा. गंगा दशहरा के दिन पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि दान करने का भी काफी महत्व है और मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य प्राप्त होता है.

इस दिन है गंगा दशहरा : इस बार गंगा दशहरा 9 जून को पड़ रहा है और इस दिन गंगा में स्नान करने से लोगों को पापों से मुक्ति मिलती है.

गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त : 9 जून को सुबह 8:21 बजे दशमी शुरू होगी और इस दिन ही गंगा दशहरा मनाया जाएगा. जो कि 10 जून को शाम 7:25 बजे तक जारी रहेगा. खास बात है कि इस बार गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र और व्यतीपात योग भी रहेगा. इसलिए इस दिन दान करने का महत्व और भी बढ़ जाता है.

गंगा दशहरा का महत्व : गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है और इस दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में दसवीं तिथि को मां गंगा अवतरित हुई थीं और इसी उपलक्ष्य में गंगा दशहरा मनाया जाता है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस दिन पूजा करते समय मां गंगा के मंत्र- 'ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः' का जाप करना चाहिए.

गंगा दशहरा पर करें दान : मान्यता है कि गंगा दशहरा वाले दिन गंगा में स्नान करने से मनुष्य के 10 प्रकार के पाप धुल जाते हैं. इसमें 3 दैहिक, 4 वाणी और 3 मानसिक पाप शामिल हैं. इसलिए हिंदू धर्म में कहा जाता है कि मनुष्य को जीवन में एक बार गंगा में स्नान जरूर करना चाहिए. गंगा दशहरा के दिन दान करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन शर्बत पिलाया जाता है और इससे पुण्य मिलता है. इसके अलावा पानी, मटका, पंखा, खरबूजा, आम और चीनी आदि का भी दान किया जाता है. लेकिन ध्यान रखें कि दान की जाने वाली वस्तुओं की संख्या 10 होनी चाहिए.







Post a Comment

0 Comments