बलिया : मदरसों में डाटा एंट्री विकासखंड स्तर पर गतिमान


बलिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजीव यादव  ने बताया है वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु यू-डायस के अन्तर्गत डाटा कैप्चर फॉर्मेट (डी0सी0एफ0) पर शुद्ध एवं विसंगति सहित आंकड़े आनलाईन भरे जाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। कक्षा 01 से 12 तक के समस्त मदरसों का डाटा दिनांक 31 मई 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाना है। डाटा इन्ट्री का कार्य मदरसा स्तर से ही किया जाना है। डाटा इन्ट्री में मदरसा स्तर पर यदि किसी प्रकार का कोई तकनीकि/अन्य समस्या आती है तो ऐसी स्थिति में उस मदरसो के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य सम्बन्धित विकास खण्ड के कम्प्यूटर आपरेटर से सहयोग ले  सकते है। मदरसों का यूजर एवं पासवर्ड संबंधित विकास खण्ड के कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध कराएंगे।



Comments