बलिया : दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर बैठेगा मेडिकल बोर्ड


24 मई से 22 जून तक अलग-अलग विकासखंड स्तर पर बैठेंगे मेडिकल बोर्ड के सदस्य

बलिया। दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अब विकास खण्ड स्तर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मेडिकल बोर्ड बैठेगा। सीएमओ डॉ0 नीरज पांडेय ने अस्थि रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और ईएनटी सर्जन की टीम बनाकर 24 मई से 22 जून तक सभी विकास खंडों में बैठने के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। 

सीएमओ डॉ0 पांडेय ने बताया कि 24 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र सीयर पर, 25 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा, 26 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र रसड़ा, 28 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र गड़वार, 31 मई को ब्लॉक संसाधन केंद्र, चिलकहर, 1 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, सोहांव, 2 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, नवानगर, 4 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, पंदह, 7 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, हनुमानगंज, 8 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, बेरुआरबारी, 9 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, बांसडीह, 14 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, मनियर, 15 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, रेवती, 16 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र बैरिया, 18 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र मुरली छपरा, 21 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र, दुबहड़ और 22 जून को ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर मेडिकल बोर्ड के सदस्य दिन में 11:30 बजे से 2 बजे तक बैठेंगे। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से अपेक्षा की है कि इसका अधिक से अधिक प्रचार कराने के साथ दिव्यांग जनों का ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर कराएं।



Comments