कल करें अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा, बनेंगे धन लाभ के योग


अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन खरीददारी करने से जीवन में सुख-समृद्धि रहती है।

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तीसरी तारीख को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 3 मई मंगलवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तिथि को किए गए कार्यों का संपूर्ण फल मिलता है। इसलिए इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। विवाह, मुंडन आदि मांगलिक कार्यों के लिए तिथि शुभ मानी गई है। इसे खरीदारी का महामुहूर्त कहते हैं। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है।

कुबेर देवता ने मांगा था मां लक्ष्मी से धन : अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से धन के साथ बुद्धि और विद्या का वरदान मिलता है। मान्यता है कि इस दिन कुबेर देवता ने देवी लक्ष्मी से धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना की थी। जिससे प्रसन्न होकर माता ने उन्हें धन और सुख-शांति से संपन्न कर दिया था।

दान करने से दूर होगा बुरा वक्त : धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया पर दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन किया गया दान कई परेशानी दूर करता है। इसलिए इस दिन अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान जरूर करना चाहिए। इस दिन गाय, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, गुड़, चांदी, नमक, शहद और मटकी दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त : इस वर्ष वैशाख माह के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि 3 मई सुबह 05.19 बजे से शुरू होगी। वह अगले दिन 4 मई की सुबह 07.33 बजे तक रहेगी। तृतीया तिथि दो दिन सूर्योदयकालीन रहेगी। हालांकि स्नान, दान आदि कार्य मंगलवार को करना श्रेष्ठ रहेगा। इस दिन मातंग योग भी बन रहा है।

डिसक्लेमर : 'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'






Post a Comment

0 Comments