बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं में से एक निराश्रित/बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से जनपद में गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में गेहूं की कटाई के समय कृषकों के पास प्रचुर मात्रा में भूसा उपलब्ध है। जनपद में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंश को मानकों के अनुरूप भूसा उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से शासन की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों, निवासियों, कृषकों, पशुपालकों एवं संभ्रान्त नगारिकों से अपील किया जाता है कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित बेसहारा/निराश्रित गोवंश के भरण-पोषण के लिए उन्मुक्त भाव से आगे आकर जनपद के गो आश्रय स्थलों पर अधिक से अधिक मात्रा में भूसे का दान कर पुनीत कार्य में सहभागी बने। जिन दानदाताओं द्वारा भूसा दान में दिया जायेगा, उनको स्थानीय स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया जायेगा। अंत में पुनः समस्त जनपद वासियों से अधिक से अधिक भूसा दान करने का आह्वाहन किया जाता है।
बलिया : गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा दान करने के लिए जनपद वासियों से डीएम की अपील
addComments
Post a Comment