अक्षय तृतीया का दिन शुभ और मांगलिक काम करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सोना-चांदी, घर-गाड़ी आदि खरीदते हैं, इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है लेकिन अक्षय तृतीया के दिन की गईं गलतियां कंगाल भी कर देती हैं.
अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 3 मई, मंगलवार को मनाया जाएगा. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन शादी, शुभ काम, खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन किए गए शुभ काम जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं और खूब लाभ देते हैं. इसलिए नए काम शुरू करने के लिए अक्षय तृतीया को बहुत खास माना गया है. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर कुछ काम करने की मनाही भी की गई है.
अक्षय तृतीया के दिन न करें ये काम :
अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना गया है इसलिए इस दिन ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए, जो अशुभ माने गए हैं.
- अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर न आएं. कुछ न कुछ खरीदी अवश्य करें. यदि सोना-चांदी नहीं खरीद सकें तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस दिन जौ, मिट्टी के बर्तन, पीतल आदि भी खरीद सकते हैं. इनकी खरीदी भी बहुत शुभ मानी गई है.
- अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पूजा में भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी को ना तो नाखूनों से तोड़ें और ना ही बिना नहाए छुएं. तुसकी को हमेशा उंगली के पोरों से तोड़ना चाहिए.
- अक्षय तृतीया के दिन कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की अलग-अलग पूजा करने की गलती न करें. हमेशा उनकी एक साथ पूजा करें. वरना इनकी नाराजगी जिंदगी को तबाह कर सकती है.
- अक्षय तृतीया के दिन घर के किसी भी हिस्से में अंधेरा न रहने दें और ना ही गंदगी रहने दें. इस दिन घर को साफ करके हर जगह रोशनी करें. तुलसी कोट में दीपक जरूर लगाएं. इसके अलावा शाम को मुख्य द्वार पर घी का दीपक भी जलाएं.
- अक्षय तृतीया के दिन तामसिक भोजन न करें, ब्रह्मचर्य का पालन करें. ना ही किसी के लिए मन में बुरे विचार लाएं.
- इस दिन दान अवश्य करें. खासतौर पर कोई गरीब व्यक्ति कुछ मांगे तो उसे खाली हाथ ना जाने दें. उसे, भोजन, कपड़े, पैसे कुछ भी दान जरूर करें.
Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
0 Comments