इस साल परशुराम जयंती 3 मई दिन मंगलवार को मनाई जा रही है. मान्यता है इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार हैं. ऐसे में जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि...
वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया परशुराम जयंती कहलाती है. इस बार परशुराम जयंती 3 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन दान पुण्य करने से परशुराम भगवान का आशीर्वाद भक्तों को मिलता है. मान्यता है जब पृथ्वी पर ऋषि मुनि और ब्राह्मणों पर अत्याचार बढ़ गया था तब भगवान विष्णु ने परशुराम का अवतार लिया था. परशुराम भगवान को विष्णु का छठा अवतार कहते हैं. शास्त्रों के अनुसार, इनका जन्म कुत्रेष्ठि यज्ञ से जमदग्नि ऋषि के यहां हुआ था. ऐसे में परशुराम जयंती के दिन पूजा मुहूर्त और पूजा की विधि के बारे में जानना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि परशुराम जयंती पर किस वक्त करें पूजा और पूजा करने की विधि क्या है. पढ़ते हैं आगे…
परशुराम जयंती शुभ मुहूर्त :
परशुराम जयंती 2022 की शुरुआत तिथि – 3 मई 2022, दिन मंगलवार
तृतीया तिथि की शुरुआती समय – 3 मई, मंगलवार प्रात: 5:20
तृतीया तिथि की समाप्ति की तिथि और समय – 4 मई 2022, बुधवार को सुबह 7:30 बजे तक
परशुराम जयंती के दिन कैसे करें पूजा :
-परशुराम जयंती पर सबसे पहले सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें.
अब स्वच्छ एवं साफ कपड़े पहन कर पूजा घर को गंगाजल से शुद्ध करें.
-अब चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान परशुराम की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें.
-भगवान परशुराम के चरणों में चावल, फूल और अन्य पूजा सामग्री चढ़ाएं.
-फल का भोग लगाकर धूप दीप करके परशुराम जी की आरती करें.
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
0 Comments