बलिया : 26 मई को होगा पोषण पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन

 


बलिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, के. एम. पाण्डेय ने बताया है कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश महोदया की अध्यक्षता में प्रथम पोषण पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 मई 2022 समय 12 बजे से 02 बजे के मध्य वेव लिंक https://webcast.gov.in/up/icds पर वेब-कॉस्ट पर किया जायेगा। जिसका मुख्य थीम 'शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान' है। जिसमें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम में कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, आशा संगिनी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविकाएँ कार्यक्रम में सीधे जुड़ सकते है।



Comments