बलिया : उड़नदस्ता दल ने 10 नकलची पकड़े


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के वार्षिक परीक्षा '2022 में दिनांक-09/05/2022 को उड़नदस्ता दल डॉ.सुचेता प्रकाश (प्रभारी), डॉ.रवि प्रताप शुक्ला, डॉ. कौशल पाण्डेय, की टीम द्वारा द्वितीय पाली में  श्री नीलम देवी पी.जी. कॉलेज धतूरी टोला  बैरिया में 09 छात्रों एवं  सुदृष्टि पूरी पी.जी. कॉलेज  में 01 छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया।



Post a Comment

0 Comments