*प्रेस नोट जनपद बलिया*
*दिनांकः- 24.05.2022*
थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद तमंचा .315 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद।
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. सुनील कुमार यादव पुत्र अभी यादव निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार 2. गुडडू कुमार चौधरी पुत्र स्व0 बुटाई चौधरी निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार को दिनांक 23.05.2022 को दुधौला बाबा मंदिर के पास से समय करीब रात्रि 23.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0- 241/2022 धारा- 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म एक्ट थाना कोतवाली बलिया।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. सुनील कुमार यादव पुत्र अभी यादव निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार ।
2. गुडडू कुमार चौधरी पुत्र स्व0 बुटाई चौधरी निवासी पुराना भोजपुर पश्चिम टोला डुमरांव बक्सर बिहार ।
*बरामदगीः-*
04 अदद मोटर साइकिल चोरी की-
(1) BR03X8966 (पैशन प्रो काला रंग) (वास्तविक नम्बर-BR44E3424)
(2) हाण्डा साइल स्लेटी कलर (बिना नम्बर प्लेट) (वास्तविक नम्बर-BR03Q6930)
(3) हीरो स्प्लेण्डर प्रो (बिना नम्बर प्लेट) (वास्तविक नम्बर-UP60W7131)
(4) हीरो स्पेलण्डर प्लस ब्लैक कलर (बिना नम्बर प्लेट)
(5) 02 अदद तमंचा .315 बोर
(6) 02 अदद कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक श्री परमात्मा मिश्रा थाना कोतवाली बलिया।
2. हे0का0 राजनाथ यादव थाना कोतवाली बलिया।
3. का0 रवि प्रकाश थाना कोतवाली बलिया।
4. का0 अमरदेव थाना कोतवाली बलिया।
5. का0 आयुष सिंह थाना कोतवाली बलिया।
6. का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली बलिया।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
0 Comments