हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है !!
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है !!
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे !!
वह और कोई नहीं बस माँ होती है…!!
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो !!
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो !!
मैं मर जाऊं तो कोई गम नहीं लेकिन !!
कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो…!!
क्या मंदिर क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे.. !!
वो घर ही मंदिर जैसा है !!
जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.!!
माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है !!
जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो
गया कि तुझे आज वो बोझ लगी" !!
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है !!
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !!
किसी ने व्रत रखा और किसी ने उपवास रखा !!
हमने वो पुण्य नहीं कमाये बस माँ बाप को अपने पास रखा!!
जब सिर्फ " हूँ ", "हां " करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी... . . आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, .."माँ तू कुछ नहीं समझती है"!!
बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...!!
किचन से टिफिन लेकर बस की तरफ भागती माँ...!! इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को !!
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।!
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं।!
क्या आप कभी माँ से कहते हैं –!!
“माँ ! कैसी हो ?” इतना सुनने से ही माँ को सब कुछ मिल जाता है.. है ना !!
मीना सिंह राठौर ✍🏻
नोएडा, उत्तर प्रदेश।
0 Comments