बलिया : मानसिक रूप से रुग्ण निराश्रित नि:शक्त जनों हेतु प्रस्ताव आमंत्रित


बलिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि जनपद के समस्त स्व० संस्थाओं/संगठनों जो दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ मानसिक मंदित निःशक्तजनों एवं मानसिक रूप से रुग्ण निराश्रित निःशक्तजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन के लिए अनुदान प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं।

अतः उपरोक्तानुसार मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रुग्ण निराश्रित दिव्यांगजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालन हेतु स्व०संस्थाओं को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाइड लाइन) विभागीय वेबसाइट www.hwd.up.nic.in से अनुदान प्रस्ताव आवेदन पत्र तीन प्रतियों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में दिनांक 31 मई 2022 तक जमा कराना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके।



Post a Comment

0 Comments