बलिया: थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी थानों पर शनिवार को हुआ। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गड़वार थाने पर बैठकर जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने सभी लेखपाल-कानूनगो और बिट के सिपाहियों को निर्देश दिया कि पहले स्वयं के स्तर से प्रयास कर मामलों का समाधान कराने का प्रयास करें। थाना प्रभारी भी लगातार क्षेत्र की शिकायतों के समाधान की स्थिति पर नजर रखें और रुचि लेकर हर एक शिकायतों को निपटाएं। कोई भी शिकायत ज्यादा दिन तक पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर भी साथ थे।
0 Comments