बलिया : देश की सांस्कृतिक मान्यताओं की प्रतीक है गंगा नदी : अतुल शर्मा



बलिया। नेहरू युवा केन्द्र बलिया  के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन  26 अप्रैल 2022, दिन मंगलवार को क्षेत्र के भरौली  स्थित वेक्टर सभागार में हुआ। दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि यदि हम गंगा नदी को स्वच्छ करने में सफल हो जाते हैं, तब हमारे भारत की 40 प्रतिशत आबादी के लिए आर्थिक रूप से बहुत मददगार साबित होगा। गंगा को वास्तविक रूप से स्वच्छ करने के लिए हमें लोगों को गंगा के सामाजिक, आर्थिक तथा कृषि क्षेत्र में महत्व के बारे में धरातल पर जागरूक करना होगा। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने मानवीय अपशिष्ट के साथ-साथ कूड़ा–कचरे, मृत पशुओं के शव को गंगा नदी में प्रवाहित ना करने के लिए उपस्थित युवाओं से अपील की।  जिला प्रशिक्षक अभिषेक राय व विवेक शर्मा  ने क्रमशः उपस्थित युवाओं को गंगा नदी को स्वच्छ रखने तथा अपने आसपास के परिवेश की सफाई करने के लिए विस्तार से प्रशिक्षित किया।  सभी लोगों के प्रति आभार नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय ने ज्ञापित किया। अंत मे मौजूद गंगा दूतों में प्रशिक्षण  प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक अवनीश सर, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ओंकार सिंह, विनोद, वर्धन पाठक, आदि लोग मौजूद रहे। संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कार्तिक राय ने किया।



Post a Comment

0 Comments