सपने में देवी मां दिखाई दें तो क्या होता है इसका अर्थ? यहां जानें


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय जो सपने आप देखते हैं. वो भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में हमें पूर्व संकेत देते हैं.

लोगों को सोते समय अक्सर ही तरह-तरह के सपने दिखाई देते हैं. कई बार अच्छे सपने भी आते हैं, तो कई बार बुरे सपने भी दिखाई देते हैं. कई बार सपने में देवी-देवता भी नज़र आते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पूर्व संकेत देते हैं.

आइये आज हम आपको बताते हैं कि सपने में अगर आपको देवी मां दिखाई देती हैं, तो इसका क्या अर्थ माना जाता है.

मां दुर्गा का सपने में दिखाई देना- सपने में कई बार लोगों को मां दुर्गा दिखाई देती हैं. अगर आपको मां दुर्गा लाल रंग के वस्त्रों में मुस्कुराती हुई दिखाई पड़ती हैं. तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ ये माना जाता है कि आपकी जिंदगी में जल्द ही कुछ अच्छा होने की संभावना है. आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. जो लोग अवविवाहित हैं उनकी शादी के संयोग बन सकते हैं. साथ ही जो लोग संतान प्राप्ति की कामना कर रहे हैं उनको संतान की प्राप्ति भी हो सकती है. लेकिन अगर सपने में आप मां दुर्गा को काले या फिर सफेद रंग के वस्त्रों में देखते हैं या फिर उनको दुखी देखते हैं. तो ये आपके जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं माने जाते हैं.

मां लक्ष्मी का सपने में दिखाई देना- सपने में मां लक्ष्मी का दिखाई देना बेहद ही शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मां लक्ष्मी के दिखाई देने से आपको बिजनेस में ज्यादा मुनाफा हो सकता है, तो वहीं जॉब करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. ये भी माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सपने में देखने से आपकी जिंदगी से आर्थिक संकट दूर होने और घर धन-धान्य से भरने की संभावना बनी रहती है.

मां पार्वती का सपने में दिखाई देना- स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में मां पार्वती के दिखने से जीवन में सफलता के द्वार खुलने की संभावना रहती है. आपका करियर टॉप पर पहुंच सकता है. साथ ही उस हर अच्छे काम में सफल होने की संभावना भी बनी रहती है, जो आप अपने जीवन में कर रहे हैं या करने वाले हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.




Comments