नहीं थम रहे यूपी में अपराध : बीच सड़क पति-पत्नी और बेटी की गला काट कर हत्या


बताया जा रहा है कि खोराबार के रायगंज में रहने वाले गामा निषाद अभी तक विदेश में रहा करते थे. दो महीने पहले ही भारत वापस आए. गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर उन्होंने अपना घर बनवाया था. उनके छोटे भाई रामा की बेटी की शादी थी. सोमवार रात उसी के मटकोड़वा कार्यक्रम में जाने के लिए तीनों घर से निकले थे. गांव ज्यादा दूर न होने के कारण वह पत्नी और बेटी के साथ पैदल ही जा रहे थे.

यूपी के गोरखपुर में भी अब मास मर्डर का एक दिल दहलाने वाला केस सामने आया है. प्रयागराज के बाद अब गोरखपुर में इस सनसनीखेज मामले ने लोगों को सन्न कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां पर रायगंज इलाके में बीती सोमवार रात एक दंपति और उनकी बेटी का गला रेत दिया गया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. तीनों लोग रात में मटकोड़वा के कार्यक्रम में पैदल गांव जा रहे थे. 

राहगीरों ने दी पुलिस को जानकारी

हालांकि, उनकी हत्या कैसे हुई, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. सड़क पर आ-जा रहे लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शवों को मोर्चरी में रखवाया. ट्रिपल मर्डर की इस खबर से पूरे इलाके में ही दहशत का माहौल बन गया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

लव अफेयर की है आशंका

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस ने आलोक नाम के एक लड़के को गिरफ्त में लिया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक तरफा प्यार में पागल आलोग ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

2 महीने पहले ही विदेश से वापस आए थे

बताया जा रहा है कि खोराबार के रायगंज में रहने वाले गामा निषाद अभी तक विदेश में रहा करते थे. दो महीने पहले ही भारत वापस आए. गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर उन्होंने अपना घर बनवाया था. उनके छोटे भाई रामा की बेटी की शादी थी. सोमवार रात उसी के मटकोड़वा कार्यक्रम में जाने के लिए तीनों घर से निकले थे. गांव ज्यादा दूर न होने के कारण वह पत्नी और बेटी के साथ पैदल ही जा रहे थे. 

घात लगाए बैठे बदमाशों ने की हत्या

उसी समय रास्ते में कुछ बदमाश उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वह करीब आए, बदमाशों ने धारदार हथियार से तीनों का गला रेत दिया और वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने जब तीन शव सड़क पर पड़े देखे तो फौरन पुलिस को फोन किया गया.   

पुलिस फोर्स मौके पर

ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और सीओ कैन्ट श्यामदेव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. वहां से शवों को हटाया गया और फिर गांव भर में भारी मात्रा में फोर्स को तैनात कर दिया गया.

आलोक ने कबूली वारदात की बात

सीएम के शहर में तीन हत्याओं की यह वारदात देख यूपी पुलिस के आलाधिकारी एक्शन में आ गए हैं. कुछ ही समय में पूरे इलाके में फोर्स लगा दी गई और आलोक नाम के एक शख्स को पुलिस हिरासत में ले आई. आलोक ने खुद पुलिस को बताया है कि वह प्रीति से प्यार करता था, लेकिन प्रीति उसे नहीं चाहती थी. उसने बताया कि प्रीति हमेशा उसे इग्नोर करती थी, इसलिए गुस्से में आकर उसने ऐसा किया. पुलिस ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.




Comments