नगर पालिका बलिया में कंट्रोल रूम की स्थापना, उक्त नम्बरों पर करें सम्पर्क

 


बलिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया ने सर्वसधारण को सूचित किया  है कि नगर पालिका परिषद के सफाई, जलकल, बिजली (स्ट्रीट लाईट) से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम (24X7) की स्थापना की गयी है। समस्याओं को दर्ज कराने हेतु कन्ट्रोल रूम के नं० 08765965552, 08765965553 पर सम्पर्क कर दर्ज करा सकते है।



Post a Comment

0 Comments