विश्व नृत्य दिवस जीवन को एक नया सीख देता है हमें इस कला को अपने जीवन में अवश्य उतारना चाहिए : प्रभात मिश्रा

 






विश्व नृत्य दिवस की शुभकामना देते हुए सलेमपुर तहसील के ग्राम कस्बा सलेमपुर के प्रभात मिश्रा बॉम्बे ग्लैम डांस एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि विश्व नृत्य दिवस में एक खास बात होती है। उस दिन मेरे जीवन का महत्व बढ़ जाता है। जिस दिन वर्ल्ड डांस डे के रूप में हम अपने कला को प्रदर्शित करते हैं मनुष्य के जीवन में नृत्य का होना अति आवश्यक है। अपनी कला के माध्यम से लोगों का उत्साह वर्धन करना हमारे जीवन की विशेषता है। मैं जब छोटा था उस वक्त से ही मैंने ठान लिया था कि मैं एक नृत्य कला का कलाकार बन सकू इसलिए मै एक बॉम्बे ग्लैम डांस एकेडमी नाम की संस्था लखनऊ में गोमतीनगर त्रिवेणी नगर में डालकर और इसको अपने जीवन से जोड़कर दूसरों को प्रेरणा देकर समाज में एक पहचान बनाने का प्रयास कर सकूं विश्व नृत्य दिवस की बात की जाए तो नृत्य विधा में फोक डांस, वेस्टर्न डांस, पंजाबी डांस, बालीवुड, कंटेंपरेरी, हिप हॉप, फ्री स्टाइल, जुम्बा, जैज, भरतनाट्यम और अन्य प्रदेशों के लिए अलग-अलग रूप में नृत्य का स्वरूप दिखता है। जो जीवन को आनंदमय और सुखद बना देता है हमें आज भविष्य के लिए सोचना होगा कि आज का बच्चा भी यदि कला के क्षेत्र में आता है तो उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवश्य मिलना चाहिए। प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती इसलिए हमें नृत्य कला विधा को अपनाकर समाज को बदलने का प्रयास करना चाहिए मैं अपने गुरुजनों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे नृत्य कला में निपुण किया जिसके माध्यम से आज मैं एक प्रादेशिक स्तर पर नृत्य कला को ऊंचा उठाने के लिए तथा सामाजिक क्षेत्र को बदलने के लिए  पूरा सहयोग दे रहा हूं। 



Post a Comment

0 Comments