बलिया : जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

 


बलिया। जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित लक्ष्य 1500 के सापेक्ष विकास खंडों द्वारा किए गए एम0आई0एस0 के आधार पर संबंधित लाभार्थियों को प्रति शौचालय 12000 रुपये की अनुदान राशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके खाते में हस्तांतरित किए जाने पर विचार किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में संचालित पानी की टंकियों पर स्वच्छता संबंधी नारों सहित, रंगीन चित्रण का कार्य आई0ई0सी0 मद के कराए जाने पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन पानी की टंकियों पर स्वच्छता संबंधी नारों के अतिरिक्त स्कूल चलो अभियान, कैच द रेन आदि स्लोगन भी लिखा जा सकता है जो कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। जिलाधिकारी ने सभा में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग स्वच्छता के कार्य में विशेष योगदान दे सकते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के पास ग्राम पंचायत का पैसा आता है। ग्राम प्रधान चाहे तो अच्छा स्कूल बना सकते हैं ,ओपन जिम खोल सकते हैं, खेल के क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं, अपने ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनवा सकते हैं, भजन कीर्तन के सामान खरीद सकते हैं जिससे लोगों का मनोरंजन हो और  सांस्कृतिक विकास हो। साथ ही सौर लाइट लगवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जल संरक्षण के लिए तालाब का निर्माण करवा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता संबंधी जो भी कार्यक्रम आते हैं उससे संबंधित कार्य करवाया जा सकता है। 

जिला पंचायतराज अधिकारी को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्य अभी तक समय से पूरा नहीं हुआ है। इस संबंध में उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दिया और साथ ही इससे संबंधित प्रगति रिपोर्ट  उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments