बलिया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने अतिक्रमण विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में टीडी कॉलेज चौराहे से रोडवेज तक ओवर ब्रिज होते हुए अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिए कि नारी छोड़कर अपनी दुकान लगाएं यह निर्देश बार-बार दिया जा रहा है, लेकिन आप लोग अनशन हो गए हैं। इसके बाद सीधे सामान को जप्त किया जाएगा और मुकदमे आपके ऊपर चलेगा, तब आपको समझ में आएगा कि आदेश क्या होता है। सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य चलाए जा रहे हैं। नगर क्षेत्र के तमाम लोग जितना जल्दी हो सके, नाली के ऊपर से अतिक्रमण वह सड़क पटरी तत्काल छोड़ दें, ऑक्टेनगंज चौकी के आस-पास के जमाने से अतिक्रमण किए हैं उनसे भी यह कहा जा रहा है कि अपना अतिक्रमण तुरंत हटा लें नहीं तो उनके ऊपर विधि कार्रवाई की जाएगी। अब रोडवेज बस स्टैंड के बगल में जीप कमांडर या प्राइवेट बस नहीं लगेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया है कि इसकी निगरानी करेंगे कि यहां पर कमांडर प्राइवेट बसें रोडवेज के आस-पास न खड़ी हो जो बस स्टैंड अवैध रूप से संचालित हो रहा है। वहां पर कोई भी गाड़ियां नहीं लगेंगी और एआरटीओ को निर्देशित किया कि समय-समय पर आकर आप यहां पर कार्यवाही करें। इस कार्यक्रम के मौजूद एआरटीओ अरुण कुमार राय, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक
अबूसाद व विश्वदीप सिंह भी मौजूद रहे।
0 Comments