नियमित पुस्तक पढ़ने वाला व्यक्ति अपने निर्णयों में दृढ़ एवं स्पष्ट विचार वाला होता है : रंजीता सिंह


उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया ग्राम अहिरौली बघेल की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई तथा सामाजिक विकास पर चिंतन करने वाली रंजीता सिंह ने पुस्तक दिवस पर कहा कि पुस्तक दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है तथा पुस्तक को पढ़ना जीवन की श्रेष्ठ आदतों में से एक है जो जीवन के लिए उपयोगी है। 

विश्व पुस्तक दिवस को अपने जीवन के अंदर हर मनुष्य को उतारना चाहिए क्योंकि पुस्तकों से ज्ञान का बोध होता है। जीवन की शुरुआत के लिए बच्चों में हर मां बाप अपने बच्चों को पुस्तक पढ़ने व शिक्षा के स्तर को उपर उठाने के लिए पुरा प्रयास करता है। जिससे उसका सामाजिक जीवन व उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सके जो जीवन के लिए अति उपयोगी होती है। अपने जीवन की संरचना के लिए हर मनुष्य को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए और पुस्तकों के माध्यम से सामाजिक जीवन की आधारशिला को मजबूत कर विचारों को आदान प्रदान करना चाहिए। जिसे स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके पुस्तक लिखने वाले विद्वानों ने सदेव सेवा का भाव रखते हैं। हमें उनका भी सम्मान करना चाहिए क्योंकि राष्ट्र के विकास में पुस्तकों का होना व शिक्षा ग्रहण  करना अति आवश्यक है।

रिपोर्ट-शिवाकांत तिवारी 



Comments