बलिया : दवा की दुकानों का निरीक्षण,सफाई रखने का दिया निर्देश


बलिया। नगरा क्षेत्र के बिछईपुर में बुधवार को औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने दवा की दुकानों का निरीक्षण किया और खरीद बिक्री के कागजातों का रखरखाव सही तरीके से रखने का निर्देश दिया। इसमे शिथिलता नही बरती जाये।

श्री शुक्ल ने बछईपुर बाजार में चल रहे भारत मेडिकल एजेन्सी, शारदा मेडिकल एजेन्सी का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा की खरीद बिक्री के कागजातों को देखा और मिलान किया। दुकानों पर साफ- सफाई रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments