महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री अनुपम शर्मा ने ‘‘कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पाठ्य पुस्तिका‘‘ का किया विमोचन


गोरखपुर, 06 अप्रैल, 2022: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री अनुपम शर्मा ने 06 अप्रैल, 2022 को महाप्रबंधक सभागार में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित ‘‘कन्वेंशनल विद्युत लोकोमोटिव पाठ्य पुस्तिका‘‘ का विमोचन किया। 

इस अवसर पर महाप्रबंधक, श्री शर्मा ने कहा कि यह पुस्तिका विद्युत लोकोमोटिव को संचालित करने वाले रनिंग संवर्ग के रेलकर्मियों जैसे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, मुख्य लोको निरीक्षक, क्रू कंट्रोलर, पावर कंट्रोलर, ट्रैक्शन लोको कंट्रोलर को ट्रेन संचालन में कार्य के दौरान विद्युत लोकोमोटिव में होने वाली विफलता के शीघ्र निवारण में लाभप्रद होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोको विफलता को बचाया जा सकता है एवं इससे यात्रियों को सहुलियत होगी। इस पाठ्य पुस्तिका में रनिंग संवर्ग को विद्युत लोको, कैरेज एवं वैगन तथा ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित जानकारियों को सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है एवं रेलवे से संबंधित सामान्य जानकारियाँ, फायर फाइटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, कन्वेंशनल लोको, स्टेटिक कनवर्टर युक्त लोको, माइक्रोप्रोसेसर युक्त लोको तथा मल्टीपल यूनिट लोको से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, श्री अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, श्री डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री ए0के0 शुक्ला, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, श्री अनिल कुमार मिश्रा सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (लोको), श्री ए0के0 राय एवं उप निदेशक/एम.एस.टी.सी. श्री बी.पी. सिंह उपस्थित थे।

उप निदेशक/एम.एस.टी.सी. श्री बी.पी. सिंह के दिशा-निर्देश में बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर के अनुदेशक डा0 महेश कुमार द्वारा यह पुस्तिका तैयार की गयी है। 

 *(पंकज कुमार सिंह)*

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments