बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार आज दिनांक 06-04-2022 को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय बलिया में जनपद के समस्त पैरा लीगल वॉलिंटियर को वैवाहिक मामलों पर प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/ सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया की बलिया जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों में पोस्ट बॉक्स लगाया जाएगा जिसमें लोग अपनी समस्याओं को लिखकर डाल सकेंगे और पैरा लीगल वालंटियर का दायित्व होगा की इसे वह तहसीलदार साहब के माध्यम से प्राधिकरण तक पहुंचाएं। उन्होनें पैरालीगल वॉलिंटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे डोर टू डोर कंपेंनिंग चलाकर वैवाहिक मामलों के निस्तारण के लिए प्रयास करें उन्होंने कहा की नुक्कड़ नाटक रैली व पंपलेट आदि के माध्यम से जागरूक करे। इस मामले में महिला पीएलबी की भूमिका ज्यादा अहम हो जाती है उन्होंने बताया की जो लोग जागरूक हैं उन्हें ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाता है। गांव की महिलाएं अपने मामले खुलकर नहीं बता पाती हैं इस मामले में महिला पैरालीगल वालंटियर उनके घर जाकर महिलाओं से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं का समाधान करा सकती हैं। बिना एक पैसा खर्चा किए ऐसे मामलों का निस्तारण संभव है और इस मामले में किसी भी वकील की भूमिका नहीं होती है केवल एक सादे कागज पर एप्लीकेशन देकर के सीधे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कानून का उल्लंघन हो रहा है वहां पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका अहम हो जाती है उन्होंने कहा कि 14 साल से नीचे के बच्चे जो पटाखों की फैक्ट्रियों में काम करते हैं या बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं उनके अधिकारों की रक्षा करना पैरा लीगल वालंटियर का दायित्व है।
उन्होंने सभी पराविधिक स्वयं सेवकों से कहा की वे अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद गांवों में अपने दायित्वों का निर्वहन करें और अपने क्षेत्र के तहसीलदार से संपर्क में रहें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यस्थ अधिवक्ता सुशीला पर्वत एवं मध्यस्थ श्री त्रिलोकी नाथ यादव, श्री श्याम कृष्ण गोयल पी0एल0वी0, नमो नारायण पी0एल0वी0, श्री तारकेश्वर प्रसाद पी0एल0वी0, शिल्पी गुप्ता पी0एल0वी0, रीता शर्मा पी0एल0वी0, मीना अग्रवाल पी0एल0वी0, व अन्य पी0एल0वी0 उपस्थित रहे।
0 Comments