वास्तु शास्त्र : आर्थिक लाभ और सुख-समृद्धि देगा गुड़हल का फूल,


अपने जीवन को सुखमय बनाने और परेशानियों को दूर भगाने के लिए आपको गुड़हल के फूल से जुड़े इन वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए।  

हर व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें होती हैं, समय-समय पर हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं। ऐसे में मेहनत और कोशिश करने पर व्यक्ति उन परेशानियों से खुद को बाहर भी निकाल लेता है, मगर कई बार लाख कोशिशों के बाद भी परेशानियां हमारा पीछा नहीं छोड़ती हैं, ऐसे में वास्‍तु और धार्मिक लिहाज से कुछ बातों का ध्यान रखने से हमारे अंदर सकारात्‍मकता भर जाती है, कई बार हमारे बिगड़े काम भी बनने लग जाते हैं और हमारी परेशानियां कम होने लग जाती हैं। 

इस विषय में हमारी बात उज्जैन के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा से हुई। वह कहते हैं, 'वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ विशेष फूलों का जिक्र भी मिलता है। इनमें गुलाब, गेंदा और गुड़हल के फूल की विशेषता बताई गई है। यह फूल केवल दिखने में खूबसूरत नहीं होते हैं बल्कि यह व्यक्ति के जीवन को भी खूबसूरत बना लेते हैं। गुड़हल के फूल में भी ऐसी ही ऊर्जा होती है। यह फूल आपके जीवन की कई परेशानियों को कम कर सकता है।'

आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उपाय : मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें और शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी (शुक्रवार अपनाएं ये 10 उपाय) को गुड़हल का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको यदि कोई आर्थिक परेशानी है, तो वह कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, अगर आपका धन चोरी हो जाता है या फिर कोई कीमती चीज खो जाती है, तो आपको इसका हल भी मिलता है। 

ऊर्जा प्राप्त करने के उपाय : ऊर्जा का प्रतीक माने जाने वाले सूर्य देव की पूजा करने के बहुत सारे लाभ हैं, मगर सूर्य देव की उपासना बिना गुड़हल के फूल के अधूरी मानी गई है। यदि आपको भी सूर्य देव की तरह उर्जावान बनना है, तो आपको भी नियमित सूर्य देव को गुड़हल का फूल पानी में डालकर उस जल को उन्हें अर्पित करना चाहिए। 

सूर्य दोष को कम करने के उपाय : यह बात तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि गुड़हल का फूल सूर्य देव को अति प्रिय है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर है, तो आपको अपने घर की पूर्व दिशा में गुड़हल के फूल का पौधा लगाना चाहिए। लाल रंग पॉजिटिव एनर्जी देता है। इस पौधे को घर में लगाने से घर में मौजूद सारी नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट हो जाती है। जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें नियमित एक गुड़हल का फूल अपनी स्टडी टेबल पर जरूर रखना चाहिए। 

मंगल दोष निवारण उपाय : गुड़हल का फूल मंगल दोष दूर करने का उपाय भी हो सकता है। दरअसल, गुड़हल का फूल लाल रंग का होता है और मंगल का रंग भी लाल होता है। इस ग्रह के कमजोर होने पर विवाह में विलंब, लोगों से विवाह, दुर्घटना होने की संभावना और पार्टनर से मनमुटाव होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में गुड़हल का पौधा आपको अपने घर में अवश्य लगाना चाहिए। ऐसा करने से मंगल ग्रह शांत होता है और जीवन में आ रही परेशानियां भी कम होने लग जाती हैं।

शत्रुता खत्म करने के उपाय : आपने लाल गुलाब का फूल तो कई बार लोगों को भेंट किया होगा, मगर आप गुड़हल का फूल भी लोगों को भेंट कर सकते हैं। विशेषतौर पर अगर आपका किसी से विवाद हो गया है और आप उससे मित्रता करना चाहते हैं, तो उसे गुड़हल का फूल भेंट करें। आप अपने शत्रु को भी गुड़हल का फूल भेंट कर सकते हैं, ऐसा करने से दोनों के बीच का विवाद कम हो जाता है।  




Comments