बलिया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0 एस0 प्रजापति ने बताया है कि अपने ही गांव में स्वरोजगार स्थापना के उद्देश्य से उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्थानीय बैंको के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 18 से 50 वर्ष के महिला एवं पुरूष लाभार्थियों हेतु स्वरोजगार सृजन का सुनहरा अवसर है। योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बेरोजगारों को ग्रामोद्योग स्थापना के लिये स्थानीय बैंकों से रूपये 10.00 लाख (दस लाख) तक प्रोजेक्ट सीमा के ऋण उपलब्ध कराया जाता है। बैंक द्वारा लाभार्थी के पक्ष में स्वीकृत/वितरित पूँजीगत ऋण पर स्थापित/कार्यरत इकाई के पक्ष में 05 वर्षों तक ब्याज की धनराशि विभाग द्वारा दिया जाता है, सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को पूजीगत ऋण पर 4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से एवं आरक्षित वर्ग (महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग) के पक्ष में सम्पूर्ण ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में विभाग द्वारा दिये जाने का प्राविधान है।
योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु इच्छुक लाभार्थियों द्वारा अपने ऋण आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों सहित (निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परियोजना, फोटो, अनापत्ति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) योजना की वेवसाइट www.upkvib.gov.in पर आनलाईन प्रेषित किया जा सकता है, जिनके आवेदन पत्र स्कोरिंग के आधार पर सत्यापन करते हुए सम्बन्धित बैंक शाखाओं को आनलाईन स्वीकृत/वितरित हेतु प्रेषित किया जायेगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 30/04/2022 तक निर्धारित है। विशेष जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया एवं सम्पर्क सूत्र 7408410763 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments