बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वृहद अप्रेन्टिस मेले एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर राज्यसभा सांसद, विशिष्ट अतिथि श्री जय प्रकाश साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं श्री पंकज कुमार पटेल, अपना दल बलिया की गरिमायी उपस्थिति में सकुशल सम्पन्न हुआ।
माननीय सांसद ने अपने सम्बोधन में युवाओं को रोजगार के लिए शुभ कामनाएं दी। वृहद अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। माननीय सांसद ने राजकीय आई.टी.आई. के जीर्णोद्धार एवं आई.टी.आई.परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु आरो पलांट लगवाने का भी आश्वासन दिया। माननीय सांसद ने कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त चार प्रतिभागियों को स्मार्ट फोन दिया। साथ ही राजकीय आइ.टी.आई.पास प्रशिक्षार्थियों को सरकारी अधिष्ठानो में 80 चयनित प्रशिक्षार्थियों को अप्रेन्टिसशिप हेतु पत्र प्रदान किया।
इस बृहद अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रशासनिक अधिकारीयों एवं उद्योगपतियों द्वारा सहयोग दिया गया। इस मेले में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा ने कम्पनी प्रतिनिधियों एवं अप्रेंटिस छात्रों से बातचीत और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस मेले में जिला विकास अधिकारी श्री राजित राम मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार, अप्रेन्टिस प्रभारी श्री अरविन्द कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक श्री मलीक मुहम्मद सलीम, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्री आशुतोष प्रसाद, श्री अरूण कुमार सिंह,श्री अजय कुमार गुप्ता, श्री रजनीकान्त सिंह, श्री सुशान्त सोनी एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री पन्ना लाल गुप्ता,श्री लाल जी प्रसाद, श्री सुनील कुमार मुसिया, श्री शिव कुमार चौहान, श्री लाल बहादुर राम, श्री वीर प्रकाश वर्मा, श्रीमती अरूण कुमारी, श्री अखिलेश कुमार उपाध्याय, प्रधान सहायक एवं समस्त राजकीय आईटीआई कर्मचारीयों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 Comments