चैत्र नवरात्रि पर इस भोग को लगाने से माता होंगी प्रसन्न, मिलेंगे अद्भुत लाभ



आज यानी 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है. आरोग्य और धन लाभ के लिए मां के पहले स्वरूप को गाय के घी का भोग लगाना शुभ होगा.

आज यानी 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि पर माता दुर्गा अलग-अलग सवारी से आती है. जिसका शुभ या अशुभ असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. इस बार माता दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन पड़ रही हैं.

इस दौरान माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी पूरे विधि विधान से पूजा की जाएगी. इस दौरान माता के नौ स्वरूपों को किस चीज का भोग लगाना है और इसका जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है, आइये इसे जान लेते हैं. 

मां शैलपुत्री : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है. आरोग्य और धन लाभ के लिए मां के पहले स्वरूप को गाय के घी का भोग लगाना शुभ होगा.

मां ब्रह्मचारिणी : नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी अपने भक्तों को अच्छी सेहत के साथ दीर्घायु का वरदान देती हैं. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी को चीनी का भोग लगाना चाहिए. 

मां चंद्रघंटा : नवरात्रि के तीसरे दिन माता के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. इस दिन मां को भोग लगाने के साथ जरूरतमंदों को दान देना शुभ माना जाता है, ऐसा करने से धन लाभ मिलता है. तीसरे दिन मां को दूध या इससे संबंधी बनी हुई चीजों का भोग लगा सकते हैं.

मां कुष्मांडा देवी : चौथे दिन माता कुष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना की जाती है. भक्तो की आराधना से प्रसन्न होकर माता अपना आर्शीवाद उन पर बनाए रखती हैं. इस दिन मां को मालपुआ का नैवेद्य अर्पित करना चाहिए. 

माता स्कंदमाता : नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदमाता पूजा से प्रसन्न होकर भक्तों को बिजनेस, करियर में सफलता का आशीर्वाद देती है. उनके हर काम बनने लगते हैं. माता के पांचवें स्वरुप को केले का भोग लगाना चाहिए. 

मां कात्यायनी : नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा करने से जातक को धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इस दिन मां को शहद का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

मां कालरात्रि : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने का विधान है. रोग मुक्त होने का वरदान प्राप्त करने के लिए भक्त मां कालरात्रि की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. मां कालरात्रि को गुड़ से बनाई चीज पसंद होती है, इसलिए मां को इसी का भोग लगाएं. 

मां महागौरी : नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप को पूजा जाता है. मां का आशीर्वाद पाने और हर मनोकामना पूरी करने के लिए इस बार मां को नारियल का भोग लगाएं।

नौंवा स्वरूप सिद्धिदात्री : नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को हलवा, पूड़ी और खीर का भोग लगाने से मां की कृपा हमेशा जातक के ऊपर बनी रहती है.

डिसक्लेमर : यह जानकारी विभिन्न मान्यताओं और माध्यमों से एकत्र कर आप तक पहुंचाई जा रही है. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है. इसमें लिखी किसी भी बात की पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करता.

साभार- जी न्यूज



Post a Comment

0 Comments