बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में मॉडल डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ फर्टिलाइजर इन इंडिया विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बलवंत सिंह थे जो सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट यारा इंटरनेशनल फर्टिलाइजर, कंपनी का कार्य भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान को देखते हैं। श्री सिंह अंतरराष्ट्रीय कृषि विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ0 कल्पलता पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय के आगामी आने वाले समय में कंपनी द्वारा विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग तथा कैंपस प्लेसमेंट के लिए सकारात्मक रूप से कार्य किया जाएगा और कंपनी में माहिलाओं को प्रोत्साहन दिए जाने के बारे में भी बताया। विशेषकर महिलाओं को इस फिल्ड में आने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। कुलपति द्वारा बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।
इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार सन्त लाल पाल, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अरविंद नेत्र पांडेय, डॉ0 प्रियंका सिंह समाजशास्त्र विभाग की आचार्या उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लाल विजय सिंह ने किया। विषय प्रवर्तन डॉ खुशबू और धन्यवाद् ज्ञापन डा0 अमित कुमार सिंह द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर वन्दना, डॉक्टर तृप्ति, श्री रंजीत पांडेय सहित अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल रहे।
0 Comments