-मुख्य मार्ग पर फैली गंदगी और नालियों का पानी
-गांवों में मजाक बनकर रह गया प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान
करनई, बलिया। करनई गांव में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरे गांव में गंदगी व कीचड़ और नालियों का पानी रोड पर बहने से लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। ग्राम सभा करनई मुख्य मार्ग पर पानी सड़क पर बहने से कीचड़ हो गया। इस कीचड़ से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे आसपास के राहगीरों को गंदे पानी वह कीचड़ से काफी दिक्कतें होती हैं।
करनई गाँव में गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार होते रहते हैं। एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। कई बार सचिव से शिकायत भी की गई शिकायत के बाद भी सफाई नहीं करवाई जाती है। उल्टे ग्रामीणों से कहता है कि गंदगी कहां है, इतनी गंदगी से क्या फर्क पड़ता है। करनई ग्राम सभा प्रधान को भी बताया, लेकिन न तो प्रधान और न ही सचिव इस तरफ ध्यान दे हैं। गांव के लोग ने कहा कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, मगर कोई ध्यान नहीं जा रहा है रास्ते से जाने से मेहमानों को भी गंदगी देख कर हैरानी होती है कि सरकार की स्वच्छता मिशन का किस तरह मजाक बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट-मुलायम प्रसाद
0 Comments