बलिया : एमएलसी चुनाव में 98.25% तक हुआ मतदान






बलिया। एमएलसी चुनाव के लिए क्षेत्र हनुमानगंज ब्लाक में शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। शुरुआती दौर में मतदान काफी धीमी रही परन्तु समय बीतने के साथ मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया। 11:30 बजे दिन तक लगभग 50 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा व सपा खेमें में सुबह से ही गहमागहमी रही। चुनाव में जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर के पौत्र व तीन बार के विजेता रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया है, वहीं समाजवादी पार्टी ने अरविंद गिरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। एमएलसी चुनाव से कांग्रेस सहित से अन्य दलों ने अपने को दूर ही रखा है। हनुमानगंज ब्लाक स्थित मतदान केन्द्र करीबन 1:00 बजे तक 81% तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। 

वहीं दुबहड़ ब्लॉक स्थित मतदान केन्द्र पर कुल मतदाताओं में से 85%अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। दुबहड़ ब्लाक मतदान भाजपा कैंप पर देव नारायण सिंह उर्फ पुन्ना सिंह ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश पाठक, राजेश सिंह, पप्पू सिंह, जयराम सिंह, सुनील सिंह, जय कुमार सिंह, अनिल तिवारी, अशोक सिंह रहे मौजूद। साथ ही प्रधानों ने मत देने के बाद खुशी का इजहार किया राघव यादव प्रधान संघ अध्यक्ष, मनोज ठाकुर उपाध्यक्ष, संतोष चौरसिया कोषाध्यक्ष, बलिराम यादव प्रधान प्रतिनिधि, सोनू चौबे, संजय यादव प्रधान, अनिल यादव रहे मौजूद। 

इस क्रम में हनुमानगंज ब्लाक से कुंज बिहारी प्रधान, श्याम बाबू ब्लाक प्रमुख, राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, अंजनी, अमित सिंह, मिंटू सिंह, बबलू सिंह, लोहा बाबा, डुलडूल व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 




Post a Comment

0 Comments