यूपी में बीजेपी का ऐलान : विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशियों को नहीं मिलेगा एमएलसी का टिकट


नई दिल्ली, 14 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। जल्द ही बीजेपी राज्य में सरकार का गठन करेगी। अब सभी की निगाहें राज्य में होने वाले विधान परिषद चुनाव पर हैं। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। साथ ही टिकट के दावेदार बीजेपी दफ्तर के चक्कर लगा रहे, जिसको देखते हुए अब बीजेपी ने एक बड़ा ऐलान किया है।

बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी के जो उम्मीदवार हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हारे हैं, उनको टिकट नहीं दिया जाएगा। राज्य की 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 मार्च तक जारी रहेगी। इससे पहले बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपनी लिस्ट फाइनल कर ली है। जिसको किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। रविवार को योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की। सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ने नई कैबिनेट के साथ एमएलसी चुनाव को लेकर भी चर्चा की है।

केशव प्रसाद की चिंता बढ़ी : आपको बता दें केशव प्रसाद मौर्य समेत 11 मंत्री हार गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो राज्य के डिप्टी सीएम बने रहेंगे, जैसे पिछली बार बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को विधान परिषद के जरिए सदन में भेजा था, वैसे इस बार मौर्य के साथ पार्टी कर सकती है। अब इस फैसले से केशव प्रसाद को झटका लग सकता है।

होली बाद होगा शपथग्रहण? योगी आदित्यनाथ ने रविवार और सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक नए कैबिनेट मंत्रियों के नाम योग्यता, जाति और क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से तय कर लिए गए हैं। होली के बाद सीएम योगी का शपथग्रहण होगा। जिसमें 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

साभार-news18





Post a Comment

0 Comments