उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव के नतीजे आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हो गए हैं जिन्होंने कई सालों से उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार न बन पाने वाली प्रथा को तोड़ा है। इसके साथ ही देश की राजनीति में योगी आदित्यनाथ का ग्राफ काफी ऊपर हुआ है। भले ही योगी आदित्यनाथ देश के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। लेकिन उनका परिवार उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में बेहद ही साधारण रूप से रहता है। योगी आदित्यनाथ ने युवावस्था में ही अपना घर छोड़ दिया था और योगी बन गए थे। हालांकि योगी आदित्यनाथ के दोबारा जीतने के बाद उनका पूरा परिवार बेहद खुश हैं। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ की बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
योगी की बहन ने कहा कि दोबारा से उन्हें सीएम बनते देखना अच्छा लग रहा है। हम उत्तराखंड में रहने के बावजूद भी इस बात का पता लगाते थे कि आखिर उत्तर प्रदेश में क्या चल रहा है। हालांकि इसी बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ की बहन से यह भी सवाल किया गया कि क्या आप उन्हें अगला प्रधानमंत्री देखना चाहती हैं? इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ की बहन ने बेहद ही सादगी से अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि अभी तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और वह अच्छा काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी अपने हाथों से खुद योगी आदित्यनाथ को देश की सत्ता सौंपेंगे तो वह जरूर संभालेंगे।
कुल मिलाकर देखें तो योगी आदित्यनाथ के परिवार ने इस बात को तो कह दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश हैं। उनकी बहन ने कहा कि अभी तो योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बन रहे हैं। इसी से हम सब बहुत खुश हैं। योगी आदित्यनाथ के परिवार से होने के बावजूद भी उनकी बहन ने अपनी बातों में संयमता रखी। आपको बता दें कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। पार्टी को उत्तर प्रदेश में बंपर जीत मिली है। पार्टी ने अकेले अपने दम पर 255 सीटें हासिल की है जबकि अपने सहयोगियों के साथ उसकी कुल सीटें 273 है।
साभार- प्रभा साक्षी
0 Comments