मंगलवार को इन उपायों से संकट मोचक दूर करेंगे सभी परेशानी, बनेंगे बिगड़े काम और धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी


मान्यता के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है वहीं इसे हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है। मान्यता के मुताबिक यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है।

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

कर्ज से मुक्ति पाने, धन लाभ और सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कई उपायों का वर्णन किया गया है। हालांकि, हनुमान जी की पूजा करते समय सावधानी भी बरतनी जरूरी है। क्योंकि कहा जाता है कि हनुमान जी अगर नाराज हो गए, तो मनुष्य का सर्वनाश हो जाता है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन पूजा करने से मंगल दोष भी कम होता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी है, विशेषकर उन्हें भगवान हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। अतः उन्हें प्रसन्न करने वाले कुछ चमत्कारी मंत्र हम यहां बता रहे हैं। इन मंत्रों का सही विधि से निष्ठापूर्वक जाप करने से शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।



Post a Comment

0 Comments