लखनऊ मण्डल : मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ चेक-अप कैम्प का हुआ आयोजन

 






लखनऊ 31 मार्च 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बादशाहनगर डा0 चारू सक्सैना की उपस्थिति में आज ’दिलकुशा हेरीटेज क्लब’, बन्दरियाबाग, लखनऊ में मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।  

मल्टीस्पेशियलिटी हेल्थ चेक-अप कैम्प में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 दीक्षा चौधरी की अध्यक्षता में अपोलो मेडिक्स हास्पीटल, लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ0 तरून बंसल, डी.एम. कार्डियोलॉजिस्ट ने वर्चुअल माध्यम से ’ह्दय रोग से बचाव’ विषय पर मण्डल के रेलकर्मियांे को दैनिक जीवन में आहार, व्यायाम, जीवन शैली में परिवर्तन, तनाव कम रखने और प्रसन्न रहने की आवश्यकता पर बल दिया तथा हृदय रोग हो जाने के पश्चात् उसके निदान हेतु नवीनतम दवाओं एवं शल्य क्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कैम्प में उपस्थित रेलवे अधिकारियों एवं परिजनों ने हृदय रोगों के विषय में अपनी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान भी विशेषज्ञ से प्राप्त किया। 

इस दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कैम्प में उपस्थित 39 रेलवे अधिकारियों एवं उनके परिजनों की मेडिकल जॉच की गयी तथा ई.सी.जी, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण भी किया गया साथ ही साथ 12-14 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज कोविड-19 का वैक्सीनेशन भी किया गया।   

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनामिका सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 पवन गुप्ता, नेत्र रोग डा0 त्रिभुवन चौधरी, दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 प्रवीण कुमार सोनी आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

           कृते जन संपर्क अधिकारी 

   पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 




Comments