बलिया। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित योगी जी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में बलिया सदर के विधायक दयाशंकर सिंह ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रुप में शपथ लिया।
बलिया नगर विधानसभा से पहली बार निर्वाचित हुए दयाशंकर सिंह भाजपा के कद्दावर नेता हैं। वे भाजपा प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष भी हैं। दयाशंकर सिंह के शपथ की संभावना उसी दिन लोगों को हो गयी भी जिस दिन वह निर्वाचित घोषित हुए थे। सनद रहे कि बलिया जिले के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्रदेश सरकार में रहती ही है। किसी भी पार्टी की सरकार हो।
योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट में भी बलिया के दो विधायक मंत्री रहे। फेफना से विधायक रहे उपेंद्र तिवारी स्वतंत्र प्रभार मंत्री तथा बलिया नगर से विधायक रहे आनंद स्वरूप शुक्ल राज्यमंत्री रहे मगर दोनों लोग चुनाव हार गए। बलिया में प्रत्येक सरकार में मंत्री रहने की परंपरा इस बार दयाशंकर सिंह ने निर्वहन किया है।
दयाशंकर सिंह के शपथ लेते ही पूरे बलिया जनपद में होली, दीपावली का माहौल हो गया। चारों तरफ पटाखे फोड़ने व अबीर गुलाल उड़ने और लोग मिठाईयाँ बाटने लगे, एक दूसरे के गले मिलने लगे। चहुओर खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।



0 Comments